JSSC Recruitment 2024: झारखंड कॉन्सटेबल भर्ती के लिए 15 जनवरी से शुरू हुए आवेदन, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

By अनन्या मिश्रा | Jan 16, 2024

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, JSSC ने झारखंड कांस्टेबल कंपीटिटिव एग्जामिनेशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जेएसएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए 15 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 14 फरवरी 2024 है। वहीं सुधार विंडो के माध्यम से उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को संपादित करने का अवसर भी मिलेगा। इसके अलावा 20 से 22 फरवरी तक उम्मीदवार आवेदन में सुधार कर सकते हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से गृह, जेल एवं आपदा प्रबंधन विभाग में कुल 4,919 कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Patna High Court Vacancy: पटना हाईकोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस डेट से पहले करें आवेदन


क्वालिफिकेशन और आयु

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।


सिलेक्शन प्रोसेस

झारखंड कांस्टेबल की भर्ती के लिए कंपीटिटिव एग्जामिनेशन के कई चरण होंगे। कैंडिडेट को शारीरिक परीक्षा और रिटेन परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन होगा। वहीं शारीरिक दक्षता की जांच के लिए दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जहां पुरुषों को 60 मिनट में 10 किमी तो वहीं महिला कैंडिडेट को 30 मिनट में 5 किमी की दूरी तय करनी होगी।


इसके साथ ही रिटेन एग्जाम में दो पेपर होंगे और हर पेपर की अवधि कुल 2 घंटे की होगी। हर सही उत्तर के लिए 3 अंक प्राप्त होंगे और हर गलती का 1 अंक काट लिया जाएगा। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21700 रुपये से 69100 रुपये सैलरी मिलेंगी।


एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं राज्य के एससी और एसटी उम्मीदवारों को 50 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।


ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको नए वेबपेज पर रीडॉयरेक्ट किया जाएगा।

अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

फिर जनरेट हुए लॉगिन क्रेडेंशियल के इस्तेमाल से ऑनलाइन फॉर्म भरें।

आवेदन में मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

आखिरी में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

वहीं भविष्य के लिए झारखंड पुलिस कांस्टेबल 2024 आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची