UP Scholarship 2024-25: प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के शुरू हुए आवेदन, 31 दिसंबर है लास्ट डेट

By अनन्या मिश्रा | Nov 12, 2024

उत्तर प्रदेश के सामाजिक कल्याण विभाग ने अकेडमिक इयर 2024-25 के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की शुरूआत की है। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दैं कि आवेदन प्रक्रिया जुलाई महीने से शुरू हो चुकी है और आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 है। ऐसे में आप लास्ट डेट से पहले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।


योग्यता

बता दें कि जो छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका लाभ अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग जैसे- मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन और पारसी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: UBI Recruitment 2024: ग्रेजुएट्स के लिए यूनियन बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 13 नवंबर तक करें अप्लाई


इस स्कॉलरशिप के जरिए से प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स को मौद्रिक सहायता के पात्र माने जाएंगे। वहीं यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए भी है, जो राज्य के किसी संस्कृत विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं।


ऐसे करें आवेदन

इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, सब्मिशन, आधार ऑर्थोटिफिकेशन, स्क्रूटनी, जिस इंस्टीट्यूट से आवेदन किया गया है उससे वेरिफिकेशन और फिर इन सब के बाद जिला के समाज कल्याण मंत्रालय समिति से वेरिफिकेशन कराएं। इसके बाद फंड जारी किया जाएगा।


डॉक्यूमेंट्स

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को फीस, एनरोलमेंट नंबर, लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड नंबर, क्वालीफाईंग एग्जाम मार्कशीट, बैंक पासबुक, कास्ट एंड इनकम सर्टिफिकेट और कोर्ट से एफिडेविट की जरूरत होगी।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: कोहरे में डंपर ने छात्रा को टक्कर मारी, मौत

हम करते हैं विविधता का सम्मान...PM मोदी ने ओमान से दुनिया को दिया बड़ा मैसेज

लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर