Lipstick लगाने से पहले यह 1 चीज लगा लें, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 23, 2025

सर्दियों में होंठों का फटना सबसे बड़ी समस्या है। ड्राई और फटे होंठों पर फेवरेट लिपस्टिक भी फीकी, पैची और असमान नजर आने लगती हैं। अक्सर दिन भर लिप बाम लगाने के बावजूद भी होठों में नमी वापस नहीं आती है। जिसके बाद ज्यादातर लोग चिंतित हो जाते हैं कि इस समस्या का क्या करें। अब आपको चिंता नहीं करनी है। क्योंकि इसका समाधान आपके घर के किचन गार्डन में ही मौजूद है। अब आप एक आसान, नेचुरल और असरदार तरीके से होंठों को तुरंत सॉफ्ट, स्मूद और हेल्दी बना सकते हैं। ऐसा करने से आपके होंठ फटेंगे भी नहीं। अब आप लिपस्टिक लगाने से पहले बस इस टिप्स को जरुर फॉलो करें।

लिपस्टिक लगाने से पहले लगाएं एलोवेरा जेल

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक घंटों तक बेदाग बनी रहे और आपके होंठों की कोमलता भी बरकरार रहे, तो एक छोटा सा बदलाव बड़ा असर दिखा सकता है। लिपस्टिक लगाने से ठीक पहले अपने होंठों पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा के प्राकृतिक गुण न केवल होंठों को गहराई से हाइड्रेट करते हैं, बल्कि उन्हें फटने से भी बचाते हैं। यह एक बेहतरीन 'लिप प्राइमर' की तरह काम करता है, जिससे लिपस्टिक एक समान फैलती है और लंबे समय तक टिकी रहती है।

आप चाहे तो नाइट स्किन केयर रूटीन में इसका इस्तेमाल करना होंठों को फटने से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि आपके होंठ दर्द कर रहे हैं या फटे हुए हैं, तो एलोवेरा जेल किसी जादू से काम नहीं है। बता दें कि, यह डैमेज स्किन टिश्यु को रिपेयर करता है। रात को सोने से पहले शुद्ध एलोवेरा जेल की थोड़ी मात्रा जरुर लगाएं।

एलोवेरा होंठों के लिए फायदेमंद क्यों है?

- एलोवेरा त्वचा की नमी को बनाए रखता है। इसमें विटामिन A, E, और C जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो होंठों को स्मूथ और हेल्दी बनाते हैं।

- यह ड्राईनेस से आराम पहुंचाता है, क्योंकि इसमें म्यूकोपॉलीसेकेराइड्स होते हैं, जो नमी को त्वचा से बांधते हैं, जिससे ड्राई होंठ को तुरत नमी और पोषण प्रदान होता है।

प्रमुख खबरें

मनरेगा के मूल उद्देश्य को कमजोर कर रहा केंद्र, किसान मजदूर संघर्ष समिति ने लगाए आरोप

SIR के बाद Madhya Pradesh की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, 42 लाख से ज्यादा नाम मतदाता सूची से कटे

इधर बांग्लादेश में बवाल, उधर जयशंकर ने बढ़ा दी अपनी चाल, PM मोदी के दूत बनकर अचानक क्यों पहुं श्रीलंका

वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी सिंह और के रविंदर कुमार को अहम जिम्मेदारी, केंद्र ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया