अरब लीग ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण को 10 करोड़ डॉलर सहायता राशि देने का संकल्प दोहराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2019

 काहिरा। अरब लीग ने रविवार को फिलिस्तीनी प्राधिकरण को एक महीने में 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने के अपने वादे को फिर से दोहराया है। इसके एक दिन पहले अमेरिका ने पश्चिम एशिया की अपनी शांति योजना की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें: प्रिंस सलमान की संपत्ति को प्रतिबंध के जरिये निशाना बनाया जाए: संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ

 

एक बयान में कहा गया है कि काहिरा में अरब के वित्त मंत्रियों ने अपनी बैठक में पहली बार अप्रैल में किए गए एक वादे को एक बार फिर दोहराया, जिसके मुताबिक, फिलिस्तीनी प्राधिकरण को वह मासिक 10करोड़ अमेरिकी डॉलर देकर उसका बजट मजबूत करेगा, जो फिलहाल वित्तीय बोझ का सामना कर रहा है। उन्होंने फिलिस्तीन की आर्थिक, राजनीतिक और वित्तीय स्वतंत्रता के लिएअरब के पूर्ण समर्थन पर भी जोर दिया।

 

 

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला