अर्जुन कपूर ने मलाइका के लिए बनाई ये स्वीट डिश, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

By रेनू तिवारी | Apr 13, 2020

लॉकडाउन के दौरान, मलाइका अरोड़ा शेफ बन गई है। वह किटन में खाने के साथ काफी प्रयोग कर रही हैं। मलाइका ने बेसन के लड्डू से लेकर पनियारम, केला आइसक्रीम और अखरोट केक जैसी तमाम चीजें बना चुकीं है। मलाइका ने अपने किचन में जो कुछ नया ट्राई किया है उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खाना पकाने की तस्वीरें और वीडियो साझा करती रही हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: देश की पहली कोरोना सर्वाइवर के साथ कार्तिक आर्यन की बातचीत, पूछा- किसकी हाय लगी तुम्हें?

 विवार को मलाइका के  बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने मलाइका  के लिए खाने में कुछ मीठा  बनाया। इस मीठी डिस की तस्वीर को उन्होंने हार्ट वाले इमोजी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाई। 

 

इसे भी पढ़ें: स्कूल में मेज के नीचे बैठकर टीचर की टांगे देखते थे रणबीर कपूर, पकड़े जाने पर मिली ये सजा

आपको बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। पिछले साथ खबरें थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं लेकिन निजी कारणों के कारण शादी को टाल दिया गया था। इस दोनों की शादी की खबरें आयी थी कि दोनों अप्रैल में शादी करेंगे लेकिन लॉकडाउन के कारण सब कुछ रुक गया है। बस कुछ जो नहीं रुका है वो है अर्जुन मलाइका का प्यार। दोनों क्वारनटाइन में दोनों साख रह रहे हैं।

प्रमुख खबरें

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित

Omar Abdullah की लाइफ सपोर्ट टिप्पणी पर बीजेपी का Rahul Gandhi पर हमला

UFC फाइटर पूजा तोमर ने कहा, मार्शल आर्ट्स को क्रिकेट के बराबर देखना चाहती हूं