Nagaland to Bihar NIA Raid | नागालैंड से बिहार में हथियारों की तस्करी, एनआईए ने आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली, तगड़ा माल बरामद

By रेनू तिवारी | Oct 09, 2025

नागालैंड से बिहार में हथियारों की तस्करी के मामले में एनआईए ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वैशाली से संदीप कुमार सिन्हा के घर से नौ एमएम पिस्तौल, 12 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद और 4.21 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में पहले भी कई प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट किया जा चुका है, जो अवैध हथियार आपूर्ति श्रृंखला के खुलासे में एक और महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगालैंड से तस्करी कर बिहार के विभिन्न हिस्सों में अवैध हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति से संबंधित मामले में बुधवार को छापेमारी की गई।

इसे भी पढ़ें: Myanmar Military Strike | म्यांमार में जुंटा का कहर! सैन्य शासन विरोधी प्रदर्शन पर बमबारी में 40 की मौत, भयानक वीडियो वायरल

 

एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बिहार के वैशाली जिले में संदीप कुमार सिन्हा उर्फ ​​छोटू लाला के घर से एक नौ एमएम पिस्तौल, नौ एमएम के 18 कारतूस, दो पिस्तौल मैगजीन, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 12 बोर गोला-बारूद के 35 कारतूस और 4.21 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। संदीप गिरफ्तार मुख्य आरोपी विकास कुमार का करीबी सहयोगी और मामले में शामिल हथियार तस्करी नेटवर्क का एक सक्रिय सदस्य है। बिहार पुलिस ने एके-47 राइफल और गोला-बारूद की बरामदगी के बाद यह मामला दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें: गाजा में पांच साल से कम उम्र के लगभग 55,000 बच्चों के गंभीर रूप से कुपोषित होने की आशंका: संरा

एनआईए ने बताया कि जांच के दौरान विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय उर्फ ​​अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी नाम के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। हाल में एक अन्य आरोपी मंजूर खान को भी गिरफ्तार किया गया है और वह फिलहाल पटना की बेउर जेल में बंद है। पिछले साल अगस्त में एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

प्रमुख खबरें

H-1B वीजा एप्लीकेंट्स पर ट्रंप की सख्ती, भारतीयों पर कितना असर?

विंटर में वेस्टर्न लुक को शानदार बनाने के लिए पहनें ये बूट्स,एक बार डिजाइंस देख लिए तो तुरंत खरीदेंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले असम के मुख्यमंत्री, विकास और कल्याणकारी पहलों पर हुई चर्चा

BMC चुनावों के लिए तारीखों का हो गया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल