सेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की सीमित उड़ान बहाल करने की अनुमति दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सेना ने उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव की सीमित उड़ान बहाल किए जाने की अनुमति दे दी है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

थल सेना, नौ सेना, वायु सेना और तटरक्षक बल द्वारा संचालित 330 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर के पूरे बेड़े को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद जनवरी के प्रारंभ में उड़ान भरने से रोक दिया गया था।

इस संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में मदद के लिए एएलएच ध्रुव को सीमित उड़ान की अनुमति दे दी है।

तटरक्षक बल का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर पांच जनवरी को गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इस हादसे में हेलीकॉप्टर के दो पायलट एवं चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई थी।

स्वदेशी रूप से तैयार हल्की श्रेणी का ‘ध्रुव’ 5.5 टन भार वर्ग में दोहरे इंजन वाला एवं बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर है। ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ द्वारा अब तक 340 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

सभी माफियाओं पर बुलडोजर चलाए जाने चाहिए, कफ सिरप रैकेट को लेकर अखिलेश ने उठाए सवाल

पूर्वोत्तर बनेगा एविएशन हब! PM मोदी ने किया सबसे बड़े एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

Dhurandhar का अब 1000 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर मार्च, नए हिंदी सिनेमा का दौर शुरू?

गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार को श्रद्धांजलि, पंजाब CM मान ने सिख शहीदी सप्ताह का किया ऐलान