बर्फीले रेगिस्तान सियाचिन में डटे जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे आर्मी चीफ एमएम नरवणे

By अभिनय आकाश | Jan 09, 2020

नए सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बर्फीले रेगिस्तान सियाचिन में दुर्गम हालात में देश सेवा कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। बता दें कि भारतीय सेना लद्दाख में चुनौतीपूर्ण हालात में पाकिस्तान व चीन से सटे भारतीय क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। जनरल नरवणे नौ जनवरी से सेना की उत्तरी कमान के दो दिवसीय दौरे हैं।

सूत्रों के मुताबिक सेनाध्यक्ष 10 जनवरी को श्रीनगर जाएंगे। इस दौरान सेनाध्यक्ष कश्मीर में उत्तरी कमान के प्रमुख और अन्य शीर्ष कमांडरों के साथ बैठक कर जम्मू कश्मीर व लद्दाख के सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे। जनरल नरवणे ने 31 दिसंबर को पूर्व सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से थलसेना अध्यक्ष का पदभार संभाला है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा