LoC पर 8 आतंकी कैंप अब भी एक्टिव, आर्मी चीफ की पाकिस्तान को चेतावनी, हरकत पर भारी तबाही पक्की

By अभिनय आकाश | Jan 13, 2026

सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि भारत द्वारा 10 मई को पाकिस्तानी क्षेत्र में नौ आतंकी संगठनों को निशाना बनाकर शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव के स्पष्ट संकेत मिले हैं क्योंकि 2025 में आतंकी भर्तियों की संख्या लगभग "नगण्य" रही है। जनरल द्विवेदी ने बताया कि 2025 में 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से 65 प्रतिशत पाकिस्तानी मूल के थे।

इसे भी पढ़ें: हमले को लेकर भारत का बड़ा धमाका, पाकिस्तान में आया भूचाल!

सेना प्रमुख ने कहा कि 10 मई से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है। 2025 में 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिनमें से 65 प्रतिशत पाकिस्तानी मूल के थे, जिनमें पहलगाम हमले के तीन हमलावर भी शामिल हैं जिन्हें ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया। सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या अब एकल अंकों में है। आतंकवादी भर्ती लगभग न के बराबर है, 2025 में केवल 2 भर्तियां हुईं। जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं मजबूत विकास गतिविधियां, पर्यटन का पुनरुद्धार और शांतिपूर्ण श्री अमरनाथ यात्रा, जिसमें 4 लाख से अधिक तीर्थयात्री शामिल हुए, जो पिछले पांच वर्षों के औसत से अधिक है। आतंकवाद से पर्यटन की ओर बदलाव धीरे-धीरे आकार ले रहा है।

इसे भी पढ़ें: रॉकेट फोर्स कमांड, मुनीर की अगुवाई में हुई हाई लेवल मीटिंग में पाकिस्तान ने क्या बड़ा कदम उठा लिया?

जनरल द्विवेदी ने म्यांमार में घट रही घटनाओं के “दूसरों के प्रभाव” से पूर्वोत्तर को बचाने के लिए काम कर रहे असम राइफल्स, सेना और गृह मंत्रालय के सुरक्षा तंत्र के बारे में भी जानकारी दी। म्यांमार में अशांति के जवाब में असम राइफल्स, सेना और गृह मंत्रालयों सहित एक व्यापक बहु-एजेंसी सुरक्षा ग्रिड पूर्वोत्तर को इसके दुष्प्रभावों से बचाने के लिए काम कर रहा है। म्यांमार में दूसरे चरण के चुनावों के सफल संचालन के साथ, अब हम एक-दूसरे के साथ अधिक प्रभावी ढंग से बातचीत कर सकेंगे। 

प्रमुख खबरें

Bihar में बुजुर्गों को अब घर पर मिलेगी जमीन- फ्लैट की रजिस्ट्री की सुविधा: नीतीश कुमार

Alyssa Healy का चौंकाने वाला Retirement, T20 World Cup से पहले भारत के खिलाफ खेलेगी आखिरी Series

New Tata Punch का Command Max अवतार! धांसू Look, Smart फीचर्स और CNG का भी ऑप्शन

Gen Z को लेकर PM Modi का बयान सही है या Manish Tewari की चिंता सही है?