सेना की उत्तरी कमान ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के पूर्व सैनिकों की उठायी जिम्मेदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2021

उधमपुर (जम्मू कश्मीर)। देश में कोविड-19 के बदतर होते हालात के मद्देनजर भारतीय सेना की उत्तरी कमान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अपने पूर्व कर्मियों और उनके परिवारों का ख्याल रखने के लिए एक मजबूत व्यवस्था की स्थापना कर रही है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने व्यवस्था के गठन के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें: उच्च न्यायालयों का मनोबल नहीं गिरा सकते, वे लोकतंत्र के महत्त्वपूर्ण स्तंभ हैं: सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों का एक नेटवर्क स्थापित किया जाएगा ताकि पूर्व कर्मियों और उनके परिवारों को सक्रियता से चिकित्सकीय सहायता और उचित देखभाल मिल सके। प्रवक्ता ने कहा कि जोर इस कथन पर है ‘ प्रत्येक को सब के लिए और सब को प्रत्येक के लिए’ काम करना चाहिए, लिहाजा कोविड-19 की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास अहम हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरी कमान की रणनीति यह है कि प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए और मरीजों को समय पर चिकित्सा प्रतिक्रिया मिले जो गंभीर हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

IndiGo की मनमानी पर लगाम: सरकारी निर्देश के बाद यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड, रद्दीकरण पर कोई शुल्क नहीं

DDA की 1732 पदों पर भर्ती: परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू, जानें कब है आपकी परीक्षा

Ashes 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की 177 रनों की बड़ी बढ़त, इंग्लैंड की ठोस शुरुआत, डकेट-क्रॉली का धैर्य

संजय झा का राहुल गांधी पर सीधा हमला: केवल आपातकाल में खतरे में था संविधान, अब नहीं