पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत आ रहा Drugs, सेना ने हेरोइन जब्त कर नाकाम किए प्रयास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2022

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा के पास से एक ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। इसी के साथ सीमापार से मादक पदार्थ भेजने की एक और साजिश नाकाम कर दी गई है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर रोरानवाला कलां गांव के पास ड्रोन के उड़ने की आवाज सुनने के बाद बीएसएफ के जवानों ने उस दिशा में गोलीबारी की।

अधिकारियों के मुताबिक, बाद में इलाके की तलाशी के दौरान, जवानों को टूटा हुआ ‘क्वाडकॉप्टर’ (ड्रोन) और मादक पदार्थ का एक पैकेट मिला।” तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से रविवार को एक ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन मिली थी। तीन दिसंबर को बीएसएफ के जवानों ने तकरीबन 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी जिसे फाजिल्का जिले में पाकिस्तान के एक ड्रोन के जरिए गिराया गया था।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची