सेना ने सर्जिकल हमले के वीडियो क्लिप सरकार को सौंपे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2016

आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला करने को लेकर सबूत दिखाने की बढ़ रही मांग के बीच केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि सेना ने तयशुदा प्रक्रिया के तहत एलओसी पार के अभियान के वीडियो क्लिप सरकार को सौंप दिए हैं। अहीर ने कहा कि इस तरह के मुद्दों को परिप्रेक्ष्य में रखने की प्रक्रिया है जिसका सेना के साथ सरकार ने विधिवत पालन किया।

 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तयशुदा प्रक्रिया को अपनाया गया। डीजीएमओ ने सर्जिकल हमले के बारे में अवगत कराया। ना तो रक्षा मंत्री ना प्रधानमंत्री ना ही गृह मंत्री थे। यह डीजीएमओ थे जिन्होंने मीडिया को बताया। यह करने का सही तरीका यही था और उन्होंने (सेना) ऐसा किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक समय था जब लिखित दस्तावेज सौंपा जाता था। अब समय बदल गया है। अब क्लिप दिए जाते हैं और क्लिप दिए गए हैं।’’ पीओके में आतंकी ठिकाने पर सेना के सर्जिकल हमले का सबूत दिखाने की बढ़ रही मांग के बीच गृह राज्य मंत्री का यह बयान आया है।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील