कर्नाटक में कोविड-19 के 787 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2021

 कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 787 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.73 लाख हो गयी जबकि 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,717 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 775 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29.21 लाख हो गयी। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,307 है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 276 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई।

 

इसे भी पढ़ें: रूसी टीके ‘स्पूतनिक लाइट’ के तीसरे चरण के ट्रायल को एसईसी ने मंजूरी दी

 

दक्षिण कन्नड़ जिले में 127 नये मरीज मिले और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके अलावाउडुपी में 68, मैसुरु में 65, टुमाकरू में 29, उत्तर कन्नड़ और चिकमंगलुरु में 27-27, कोडागु में 25 जबकि बेलागवी और कोलार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 22-22 नये मामले सामने आए।

राज्य में अब तक 4.71 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,40,832नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5.45 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया