Asia Cup 2025: हारिस रउफ के इशारे पर Arshdeep Singh ने दिया ये जवाब, Video हो रहा वायरल

By Kusum | Sep 23, 2025

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने बेहतरीन 6 विकेट से जीत हासिल की। वहीं इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रउफ ने भारतीय फैंस को उकसाने के लिए ओच्छी हरकते की, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उन्हें मुहं तोड़ जवाब दिया है। 

 

भारत-पाक के इस मैच में सबसे पहले पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाकर गन सेलिब्रेशन कर माहौल को गरमा दिया। इसके बाद फील्डिंग के दौरान तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस की तरफ देखकर 6-0 का इशारा किया। 


इसका मतलब ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा गया और कहा गया कि पाकिस्तान ये कहना चाहता है कि हमने आपके 6 विमान गिराए। इस दौरान अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अर्शदीप सिंह हारिस रउफ को उनके अंदाज में ही जवाब देते नजर आ रहे हैं। 


हारिस रउफ के 6-0 इशारे का अर्शदीप सिंह ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि अर्शदीप को भीड़ की ओर इशारा करते हुए अपने हाथों से एक हवाई जहाज बनाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन वह उसे अपने निचले हिस्से से टकरा देता है।

      

उनकी इस वीडियो को फैंस इसे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ के 6-0 इशारे का करारा जवाब से जोड़ देते हैं। जिन्होंने विमान दुर्घटना के साथ-साथ 6-0 के इशारे से भारतीय फैंस को परेशान करने की कोशिश की थी। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची