By अनुराग गुप्ता | Jan 10, 2022
नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी सत्र भारत में ही खेला जाएगा। इसकी घोषणा बहुत वक्त पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने की थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आईपीएल के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड भारत में ही आईपीएल को आयोजित करने की प्राथमिकता दे रहा है। इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि आगामी के आगामी सत्र में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ मैदान पर उतरने वाली हैं। ऐसे में इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी। पिछले महीने आईपीएल की पुरानी 8 टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों की सूची आईपीएल प्रबंधन को सौंप दी थी लेकिन दो नई टीमों को इस महीने के दूसरे सप्ताह तक अपनी पसंद के खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। ऐसे में लखनऊ और अहमदाबाद अपनी पसंद के खिलाड़ियों को तलाश रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद ने लोकल ब्वॉय पर बड़ा दांव खेलने का फैसला लिया है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। हालांकि राशिद खान की बातचीत अहमदाबाद और लखनऊ दोनों के साथ चल रही है और दोनों ही फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल कराना चाहती हैं।बेंगलुरू में होगा मेगा ऑक्शनबेंगलुरू में 11-12 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले दोनों नई फ्रेंचाइजियों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम सौंपने होंगे। ऐसे में फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ियों का चयन कर सकती है। जिसमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल होगा। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेगा ऑक्शन की तारीख को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।लखनऊ की कप्तानी संभालेंगे राहुल ?
केएल राहुल का लखनऊ फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभालना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि लखनऊ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा को अपनी टीम में शामिल कराना चाहते हैं। ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों के साथ लखनऊ की बात नहीं बनी तो फ्रेंचाइजी राशिद खान पर बड़ा दांव खेल सकती है।