रुतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी के मुरीद हुए आशीष नेहरा, कहा- 'वह तीनों फॉर्मेंट में भारत के लिए खेल सकते हैं''

By Kusum | Nov 30, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा। तीसरे मुकाबले में हार झेलने के बाद भारत की कोशिश चौथे मुकाबले को अपने नाम करना होगा। फिलहाल, भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। वहीं तीसरे टी20 मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने अपने बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। 


बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में गायकवाड़ ने महज 57 गेंदों में 123 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिसके बाद अब उनसे चौथे मुकाबले में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके साथ ही रुतुराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 


वहीं इसी कड़ी में रुतुराज की बेहतरीन पारी की तारीफ करने से पूर्व क्रिकेट आशीष नेहरा खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि, रुतुराज गायकवाड़ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं। आशीष नेहरा के मुताबिक गायकवाड़ के पास पारी संभालने से लेकर बड़े-बड़े शॉट खेलने की क्षमता मौजूद है। ऐसे में वह वनडे क्रिकेट में भी भारत के लिए बड़े कारनामे कर सकते हैं। 


प्रमुख खबरें

Breaking News | Piyush Goyal को तमिलनाडु और Baijayant Panda को असम के लिए बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण संकट पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

क्या कुछ बड़ा होने वाला है? भाजपा ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

Corona Remedies के शेयर IPO प्राइस से 38% प्रीमियम पर लिस्ट हुए, मार्केट में ज़बरदस्त शुरुआत हुई