अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर शिकंजा, कोर्ट ने 14 दिन की ज्युडिशियल कस्टडी में भेजा

By अभिनय आकाश | May 20, 2025

हरियाणा के सोनीपत की एक जिला अदालत ने मंगलवार को अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अली खान महमूदाबाद को जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक सोशल मीडिया पोस्ट पर गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। निजी विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. महमूदाबाद को दो दिन की पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया। उनके वकील कपिल बालियान के अनुसार, पुलिस ने रिमांड को और सात दिन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने याचिका खारिज कर दी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रोफेसर को रविवार को सोनीपत के राई पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: सिविल जज भर्ती के लिए 3 साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा 23 साल का नियम

एक शिकायत हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने और दूसरी शिकायत भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के महासचिव योगेश जठेरी ने दर्ज कराई थी, जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की युवा शाखा है। दोनों शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि महमूदाबाद की पोस्ट भड़काऊ, राष्ट्र-विरोधी प्रकृति की थी और देश की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करती है। विवादित पोस्ट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की गई थी और इसमें ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी शामिल थी, जो जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी समूहों को निशाना बनाकर चल रहा एक सैन्य अभियान है। पोस्ट के आलोचकों ने दावा किया कि यह सशस्त्र बलों के प्रति अपमानजनक है और सांप्रदायिक विद्वेष को भड़काता है। हालांकि, महमूदाबाद ने अपने पोस्ट का बचाव करते हुए कहा कि यह शांति की अपील थी और इसका गलत अर्थ निकाला जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: SC On Waqf Amendment Act: अदालतें तब तक दखल नहीं दे सकती जब तक कि...वक्फ कानून पर CJI ने खींच दी लक्ष्मण रेखा

उनकी गिरफ़्तारी की अकादमिक हलकों, नागरिक समाज के सदस्यों और विपक्षी दलों ने व्यापक निंदा की है, जिन्होंने अकादमिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चिंता जताई है। अशोका विश्वविद्यालय के संकाय संघ ने एक कड़ा बयान जारी कर गिरफ़्तारी को "सुनियोजित उत्पीड़न" करार दिया और प्रोफेसर का समर्थन किया, उन्हें एक सम्मानित शिक्षाविद बताया जिन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव और आलोचनात्मक जांच को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया है। 

प्रमुख खबरें

अमीर प्रदूषण फैलाते हैं, गरीब मार झेलते हैं...सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: देश के पहले गृहमंत्री थे सरदार वल्लभभाई पटेल, क्यों कहा जाता था लौह पुरुष

Walt Disney Death Anniversary: मिकी माउस के जनक हैं वॉल्ट डिज्नी, डिज्नी को बनाया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बादशाह

PM Modi in Jordan: अम्मान पहुंचे पीएम मोदी, जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत