यूको बैंक के प्रबंध निदेशक पद के लिए Ashwani Kumar के नाम की सिफारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2023

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने अश्विनी कुमार को यूको बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की है। अभी अश्विनी कुमार इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक हैं। एफएसआईबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज का काम करता है। इंडियन बैंक में आने से पहले कुमार पंजाब नेशनल बैंक के मुंबई क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक थे।

ब्यूरो ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) नियुक्ति के लिए उसने 11 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। इसके बाद ब्यूरो ने यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पद के लिए कुमार के नाम की सिफारिश की है। यदि उनकी नियुक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी मिल जाती है तो वह सोमा शंकर प्रसाद का स्थान लेंगे। प्रसाद का कार्यकाल 31 मई, 2023 को पूरा हो रहा है।

प्रमुख खबरें

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार ने दाखिल किया नामांकन, AAP नेता भी रहे साथ, मनोज तिवारी से है मुकाबला

कसाब को सजा करवाई इसलिए मुझे देशद्रोही बता रहे? Congress नेता Vijay Namdevrao के दावे पर उज्जवल निकम ने किया पलटवार

Uttar Pradesh: कांग्रेस और सपा के डीएनए में है राम द्रोह, इंडी गठबंधन पर CM Yogi का बड़ा वार

Mumbai 26/11: कसाब को क्लीन चिट देकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? उज्जवल निकम ने पूरे मामले पर क्या कहा