Asia Cup 2025: इन वेन्यू पर खेले जाएंगे एशिया कप 2025 के मुकाबले, इस दिन होगा IND vs PAK मुकाबला

By Kusum | Aug 03, 2025

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 9 से 28 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप 2025 मुकाबलो के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। टी20 प्रारूप में खेले जाने वाला ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेलेगी। 

टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को ग्रुप-बी में रखा गया है। एशिया कप 2025 के 19 मैचों में से 11 की मेजबानी दुबई करेगा, जबकि अन्य आठ की मेजबानी अबू धाबी करेगा। टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मैच 9 से 19 सितंबर तक खेले जाएंगे, जबकि सुपर-4 स्टेज के मुकाबले 20 से 26 सितंबर तक होंगे। साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर से दुबई में खेला जाएगा।

एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि, एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट से कहीं ज्यादा है। ये एशियाई क्रिकेट का उत्सव है। संयुक्त अरब अमीरात में इसकी मेजबानी हमें दुनिया के सबसे जीवंत क्रिकेट केंद्रों में से एक में उत्साह लाने की अनुमति देती है। दुबई और अबू धाबी खिलाड़ियों, फैंस और प्रसारकों के लिए एक सहज और विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त