Asia Cup 2025 फाइनल हो सकता है भारत-पाक के बीच? बन रहा ऐसा समीकरण

By Kusum | Sep 22, 2025

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को भारत के हाथों एक नहीं बल्कि दो बार करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। पहले लीग स्टेज मुकाबले में और फिर सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से पाकिस्तान को भारत ने परास्त किया है। इस हार के चलते पाकिस्तानी टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, पाकिस्तानी टीम के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। बाकी दोनों मैच जीतकर वो फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को काफी मजबूत कर सकता है। 


एशिया कप में सुपर-4 में पहुंचने वाली चारों टीमों को 3-3 मुकाबले खेलने हैं। अगर पाकिस्तान अब अगले दो सुपर- 4 मुकाबले जीत लेता है तो उसके चार अंक हो जाएंगे। ऐसे में अगर वो अंकतालिका में टॉप-2 में रहेगा, तभी फाइनल खेल पाएगा। वहीं भारतीय टीम के साथ भी यही स्थिति रहेगी। टीम इंडिया को भी खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए टॉप-2 में जगह बनानी होगी। 


फिलहाल, सुपर-4 में पहुंचने वाली चार टीमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका है। वहीं बुधवार 24 सितंबर को भारत बांग्लादेश से टकराएगा। जबकि उसके बाद शुक्रवार को वो श्रीलंका से भिड़ेगा। अगर भारत इनमें से एक भी मैच जीतता है तो भी वो फाइनल में पहुंच सकता है। हालांकि, ऐसे में उसका रन रेट पर मामला अटक सकता है। अगर टीम इंडिया बाकी दोनों मैच जीतती है तो उसका फाइनल खेलना पूरी तरह तय रहेगा। तब नेट रन रेट की चिंता भारतीय टीम को नहीं करनी होगी। 


एक मैच भी हारा तो बाहर हो जाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम अगर अपने अगले मुकाबले में 23 सितंबर को श्रीलंका से हार जाती है तो उसका बाहर होना लगभग तय हो जाएगा। क्योंकि बांग्लादेश से जीतकर भी वो ज्यादातर 2 अंक ही जुटा पाएगा। अगर पाकिस्तान श्रीलंकाई टीम को हरा देता है तो फिर उसे फाइनल की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीत चाहिए होगी। श्रीलंका और बांग्लादेश भी फाइनल की रेस में बनी हुई हैं। 


श्रीलंका ने ग्रुप-बी में तीनों मैच जीते थे लेकिन सुपर-4 के पहले मैच में उसे बांग्लादेश ने हरा दिया। अगर बांग्लादेश के पास पहले से एक जीत है और उसके दो अंक हैं। भारत के पास भी दो अंक हैं और वो बेहतर नेट रनरेट के कारण पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। उसके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश और तीसरे पर श्रीलंका और चौथे पर पाकिस्तान टीम है। 


भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल कैसे?

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का फाइनल भी संभव है। अगर पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीतती है जबकि भारत भी अपने दोनों मैच जीतता है तो दोनों देश एशिया कप 2025 में तीसरी बार भिड़ेंगी। टीम इंडिया ने अगर एक मैच गंवाया जबकि पाकिस्तान टीम अपने बाकी मैच जीतती है तो भी दोनों के बीच फाइनल मुकाबला हो सकता है। हालांकि, ऐसे में नेट रन रेट भी अहम भूमिका निभाएगा। 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?