Asia Cup 2025 के बीच में इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, टीम इंडिया का साथ छोड़ इंग्लैंड का किया रुख

By Kusum | Sep 12, 2025

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सफर बेहतरीन शुरुआत के साथ हुआ। पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। अब भारत का महामुकाबला पाकिस्तान से 14 सितंबर को होगा। लेकिन इस बीच टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अचानक एशिया कप स्क्वॉड छोड़ इंग्लैंड का रुख किया है। 


दरअसल, वाशिंगटन सुंदर एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में उनके इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने की संभावना कम थी। इस बीच उन्हें इंग्लिश काउंटी टीम हैम्पशायर से खेलने का ऑफर मिला जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। सुंदर अब काउंटी चैंपियनशिप में दो मैचों के लिए हैम्पशायर का हिस्सा बन गए हैं। 


बता दें कि, हैम्पशायर क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी देते हुए सुंदर का स्वागत किया है। साथ ही इस दौरान लिखा कि, हमें सुंदर के टीम के लिए साइनिंग करने के बारे में पूरा भरोसा था। आपका स्वागत है वाशी! भारतीय ऑलराउंडर सुंदर हैम्पशायर की ओर से रोज एंड क्राउन के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए खेलेंगे। 


क्लब के क्रिकेट निदेशनक गाइल्स व्हाइट ने भी सुंदर को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, हम वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करके बहुत उत्साहित हैं इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पिछली सीरीज बेहतरीन रही थी और हमें भरोसा है कि वे समरसेट और सरे के खिलाफ आने वाले दो बड़े मैचों में अहम भूमिका निभाएंगे। 


हालांकि, सुंदर के जाने से भारतीय टीम की एशिया कप की तैयारियों पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वे रिजर्व खिलाड़ियों में से एक थे और उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिलता।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी