IND vs WI: एशियाई चैंपियन टीम इंडिया ने जमकर किया अभ्यास, गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट

By Kusum | Oct 01, 2025

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार, 2 अक्तूबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया ने जमकर नेट प्रैक्टिस की और पसीना बहाया। कप्तान शुभमन गिल ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने भी गेंदबाजी अभ्यास किया। सिराज ने जमकर पसीना बहाया। 


वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंतिम टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे लेकिन अब उनके लिए सफेद गेंद के टी20 क्रिकेट से निकलकर जल्दी ही टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने की चुनौती होगी। 


वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआत हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए बल्लेबाजों में शुभमन गिल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें हाल में लाल गेंद से खेलने का कोई अनुभव नहीं है जबकि बाकी सभी को मौके मिल चुके हैं। इसमें केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन ने हाल में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। 


बुमराह और कुलदीप यादव ने घास वाली मुख्य पिच के बराबर में बनी पिचों पर लंबे समय तक गेंदबाजी अभ्यास किया। भारत और वेस्टइंडीज यहां इसी मुख्य पिच पर गुरुवार को पहला टेस्ट खेला जाएगा। अक्षर पटेल ने भारतीय बल्लेबाजों को नेट पर गेंदबाजी भी की। 


इसके अलावा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मंगलवार को देर तक गेंदबाजी अभ्यास किया था। उन्होंने बुधवार को बल्लेबाजी की और बाद में कुलदीप भी उनके साथ शामिल हो गए। 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?