Asian Games 2023: अनूश अग्रवाला ने रचा इतिहास, घुड़सवारी में जीता ब्रॉन्ज मेडल

By Kusum | Sep 28, 2023

एशियन गेम्स 2023 के पांचवें दिन भारत ने घुड़सवारी में एक और मेडल अपने नाम किया है। दरअसल, अनूश अग्रवाला ने इतिहास रचते हुए घुड़सवारी की ड्रेसाज स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं बता दें कि, व्यक्तिगत ड्रेसेज में ये भारत का पहला एशियाई मेडल है। 

 ‘एट्रो’ पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाये जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा पदक हासिल किया। मलेशिया के बिन मोहम्मद फाथिल मोहम्मद काबिल अम्बाब ने 75.780 अंक के कुल स्कोर से स्वर्ण पदक और हांगकांग के जैकलीन विंग यिंग सियू ने 73.450 अंक से रजत पदक जीता।

 इस स्पर्धा में शामिल अन्य भारतीय हृदय विपुल छेदा पदक स्पर्धा तक नहीं पहुंच सके और बाहर हो गये। बुधवार को हृदय ने क्वालीफाइंग में पहला स्थान हासिल किया था। इससे पहले अग्रवाला ने छेदा, दिव्यकृति सिंह और सुदिप्ती हाजेला के साथ मिलकर भारत को 41 साल के बाद ड्रेसेज टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिलाया था।

प्रमुख खबरें

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार

26/11 Hero सदानंद दाते को मिली Maharashtra Police की कमान, कसाब से लिया था लोहा