Asian games 2023 में नेपाल क्रिकेट ने रचे नए इतिहास, 20 ओवर में 314 का स्कोर तो 9 गेंदों में 50 रन!

By Kusum | Sep 27, 2023

एशियन गेम्स में मेंस क्रिकेट में ग्रुप ए में नेपाल और मंगोलिया के बीच मैच खेला गया। इस टी20 इंटरनेशनल मैच में कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं। नेपाल ने मैच में 273 रनों से जीत दर्ज की। मंगोलियाई गेंदबाजों को नेपाल के बल्लेबाजों ने खूब परेशान किया। कुशल मल्ला ने जहां टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक ठोका तो वहीं दिपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली। 


वहीं कुशल मल्ला ने रोहित शर्मा, डेविड मिल और सुदेश विक्रमशेखर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं दिपेंद्र ने युवराज सिंह का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। दिपेंद्र टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पचासा ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 10 गेंदों पर नॉटआउट 52 रन बनाकर लौटे दिपेंद्र ने महज 9 गेंदों पर ही पचासा ठोक दिया था। अपनी 10 गेंदों की पारी में दिपेंद्र ने आठ छक्के लगाए। 


वहीं बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज था।  जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में पचासा ठोका था। ये वही मैच था जब युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऐसे ही सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, डेविड मिलर और विक्रमशेखर के नाम दर्ज था। इन तीनों ने 35-35 गेंदों पर शतक लगाया था।

 

वहीं नेपाल के कुशल मल्ला ने महज 34 गेंदों में सेंचुरी लगाई। इसके साथ ही कुशल ने इन तीनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 50 गेंदों में आठ चौके और 12 छक्कों की मदद से नॉटआउट 137 रन बनाए। 

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप