By Kusum | Sep 27, 2023
एशियन गेम्स में मेंस क्रिकेट में ग्रुप ए में नेपाल और मंगोलिया के बीच मैच खेला गया। इस टी20 इंटरनेशनल मैच में कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं। नेपाल ने मैच में 273 रनों से जीत दर्ज की। मंगोलियाई गेंदबाजों को नेपाल के बल्लेबाजों ने खूब परेशान किया। कुशल मल्ला ने जहां टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक ठोका तो वहीं दिपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली।
वहीं कुशल मल्ला ने रोहित शर्मा, डेविड मिल और सुदेश विक्रमशेखर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं दिपेंद्र ने युवराज सिंह का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। दिपेंद्र टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पचासा ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 10 गेंदों पर नॉटआउट 52 रन बनाकर लौटे दिपेंद्र ने महज 9 गेंदों पर ही पचासा ठोक दिया था। अपनी 10 गेंदों की पारी में दिपेंद्र ने आठ छक्के लगाए।
वहीं नेपाल के कुशल मल्ला ने महज 34 गेंदों में सेंचुरी लगाई। इसके साथ ही कुशल ने इन तीनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 50 गेंदों में आठ चौके और 12 छक्कों की मदद से नॉटआउट 137 रन बनाए।