By Kusum | Sep 27, 2023
एशियन गेम्स 2023 में भारत की छोरियों का जलवा देखने को मिल रहा है। जहां चौथे दिन भारत को शूटिंग में दूसरा गोल्ड मेडल मिला है। दरअसल, सिफत कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया है।
जबकि भारत की आशी 50 मीटर रायफल इवेंट में तीसरे नंबर पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहीं।
गौरतलब है कि, बाकू में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत निशानेबाज सिफ्त कौर समरा ने पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। सिफ्त कौर ने 50 मीटर थ्री पोजिशन में कोटा हासिल किया। वह मौजूदा समय में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में देश की नंबर वन शूटर हैं। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 19 हैं। 21 वर्षीय सिफ्त कौर ने बेहद कम आयु में शानदार उपलब्धियां अपने नाम की हैं।