Asian Games 2023 के चौथे दिन शूटिंग में कमाल, सिफ्त कौर ने भारत को दिलाया Gold Medal

By Kusum | Sep 27, 2023

 एशियन गेम्स 2023 में भारत की छोरियों का जलवा देखने को मिल रहा है। जहां चौथे दिन भारत को शूटिंग में दूसरा गोल्ड मेडल मिला है। दरअसल, सिफत कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया है।

 जबकि भारत की आशी 50 मीटर रायफल इवेंट में तीसरे नंबर पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहीं। 

सिफ्त कौर, मनी कौशिक और आशी चौकसी ने टीम इवेंट में अपना पदक कन्फर्म किया है। इसके साथ सिफ्त कौर ने टीम के साथ 50 मीटर थ्री पोजीशन के क्वालीफाई राउंड में नया एशियन रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय महिला टीम ने क्वालीफाई राउंड में 600 में से 594 स्कोर हासिल किया। कई इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में खुद साबित कर चुकी सिफ्त ने पटियाला की राव शूटिंग रेंज 25 में ही शूटिंग के गुर सीखे हैं। वह शूटिंग कोच विकास प्रसाद की ट्रेनी हैं। 

गौरतलब है कि, बाकू में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत निशानेबाज सिफ्त कौर समरा ने पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। सिफ्त कौर ने 50 मीटर थ्री पोजिशन में कोटा हासिल किया। वह मौजूदा समय में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में देश की नंबर वन शूटर हैं। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 19 हैं। 21 वर्षीय सिफ्त कौर ने बेहद कम आयु में शानदार उपलब्धियां अपने नाम की हैं। 

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप