कोरोना वायरस महामारी की दहशत से एशियाई बाजारों ने गोता लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020

हांगकांग। दुनिया भर में बड़े पैमाने पर आर्थिक प्रोत्साहन देने की खबरों के बावजूद एशियाई बाजार सोमवार को कोरोना वायरस महामारी की दहशत से उबर नहीं सके। अमेरिका में खरबों डॉलर के आपातकालीन राहत पैकेज को सासंदों की मंजूरी नहीं मिलने से बाजार में नकारात्मक घारणा को बल मिला।

इसे भी पढ़ें: Lockdown के चलते अधिकतर राज्यों में सर्राफा बाजार बंद

कोरोना वायरस से दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 14,400 से अधिक हो गया है और करीब एक अरब लोग अपने घरों में कैद हैं। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसाय बंद हैं और भारी मंदी की आशंका गहरा रही है। न्यूजीलैंड में चार सप्ताह के लिए बंदी की घोषणा से वहां वेलिंगटन बाजार के सूचकांक में 7.6 प्रतिशत का नुकसान हुआ।हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 4.9 फीसदी, आस्ट्रेलिया का सिडनी 5.6 फीसदी, शंघाई 3.1 फीसदी और ताइवान 3.7 फीसदी गिरा।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स, निफ्टी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद

 सिंगापुर में 7.5 फीसदी, जकार्ता में 3.8 फीसदी और सियोल में 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, डॉलर के मुकाबले येन के सस्ता होने से टोक्यो में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अर्थशास्त्री और विश्लेषक अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर महामारी का गहरा प्रभाव हो सकता है और सामाजिक संतुलन के उपायों और बंदी के कारण कई उद्योगों को गंभीर नुकसान हो रहा है। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक गोल्डमैन सॉक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन चेस ने अमेरिकी की जीडीपी में गिरावट का अनुमान जताया है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?