Assam: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 20 दिसंबर से प्रस्तावित राज्य की दो दिवसीय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को गुवाहाटी में एक बैठक की अध्यक्षता की।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राज्य में ‘विकास की एक नयी लहर’ ले आएंगे। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “असम 20 दिसंबर को नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि वह राज्य में विकास की एक नयी लहर ले आएंगे।” शर्मा ने कहा, “उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और यात्रा के दौरान होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे