Assam में Drug Mafia पर CM सरमा का 'Super Action', 5 साल में ₹2900 करोड़ की खेप जब्त

By अंकित सिंह | Jan 02, 2026

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को बताया कि पिछले पांच वर्षों में असम में सुरक्षा बलों ने 2,919 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की हैं, जो 2011-2015 के दौरान जब्त की गई ड्रग्स की मात्रा (लगभग 400 करोड़ रुपये) से सात गुना से भी अधिक है। इस दौरान असम पुलिस द्वारा चलाए गए सबसे प्रभावी अभियानों में से एक 'प्रतिबंधित ड्रग्स और मनोरोगी पदार्थों के खिलाफ जंग' रही है। आंकड़ों पर और जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मई 2021 से अब तक 2,170 करोड़ रुपये मूल्य की मादक और मनोरोगी दवाएं नष्ट की जा चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Assam Govt की बड़ी पहल: Udasin Bhakats को अब हर माह मिलेंगे 1500 रुपये, CM Sarma ने किया शुभारंभ


असम के मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में, यानी 2021 से, मादक पदार्थों से संबंधित मामलों में 23,000 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं, जो 2011-2021 के दौरान हुई कुल गिरफ्तारियों (लगभग 6000 गिरफ्तारियां) से लगभग चार गुना अधिक है। पिछले पांच वर्षों में 2919 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई हैं, जो 2011-2015 के दौरान बरामद की गई ड्रग्स (लगभग 400 करोड़ रुपये) से सात गुना अधिक और 2016-2020 के दौरान बरामद की गई ड्रग्स (लगभग 720 करोड़ रुपये) से लगभग चार गुना अधिक है।


राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2025 में 419.47 करोड़ रुपये, 2024 में 658.76 करोड़ रुपये और 2023 में 722.55 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त की गई। वहीं, 2022 में 735.54 करोड़ रुपये और 2021 में 383.64 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त की गई। इसी बीच, 2025 में सुरक्षा बलों ने 87 किलोग्राम हेरोइन, 13812 किलोग्राम गांजा, 27.27 लाख साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस टैबलेट, 1.26 लाख कफ सिरप की बोतलें, 209 किलोग्राम अफीम और 48 किलोग्राम मॉर्फिन जब्त की।

 

इसे भी पढ़ें: Vanakkam Poorvottar: असम विधानसभा चुनाव में 'बांग्लादेशी घुसपैठ' सबसे बड़ा मुद्दा बना


इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने अकेले 2022 में 633 बीघा से अधिक अफीम की खेती को नष्ट कर दिया, जिससे नशीले पदार्थों के नेटवर्क की आर्थिक रीढ़ को निशाना बनाया गया। ज़ब्त किए गए मादक पदार्थों और मनोरोगी पदार्थों (एनडीपीएस) की कुल बाज़ार कीमत 2020 में 179.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022 में 735.54 करोड़ रुपये हो गई और 2024 में भी 650 करोड़ रुपये से ऊपर बनी रही। 2025 में, एनडीपीएस के 3013 मामले दर्ज किए गए और सुरक्षा बलों ने 4453 लोगों को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर, प्रति लाख जनसंख्या पर अपराध दर 2021 में 379 से घटकर अक्टूबर 2025 तक 123.9 हो गई है, साथ ही दर्ज मामलों में भी भारी कमी आई है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir में Cricketer Furqan Bhat ने मैच के दौरान Helmet पर लगाया Palestine Flag, पुलिस जाँच शुरू

Defence Sector में आत्मनिर्भरता पर Rajnath Singh का बड़ा बयान, 15-20 साल में बनेंगे Global Leader

Vishwakhabram: Iran के Supreme Leader Ali Khamenei जनता का विद्रोह ज्यादा समय तक नहीं झेल पाएंगे

भारत को मिला बांग्लादेश पर हमले का गजब मौका, अब होगा असली खेल!