असम कांग्रेस प्रमुख Gaurav Gogoi सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2025

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की गाड़ी बृहस्पतिवार को यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि वह हादसे में बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गोगोई ने बताया कि वह शहर में यात्रा कर रहे थे, तभी उनके चालक की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी अटकते हुए सड़क किनारे जाकर रुक गई।

कांग्रेस नेता ने कहा, चालक को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है। गोगोई ने कहा कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और चिंता की कोई बात नहीं है। कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की, लेकिन शुक्र है कि मैं सुरक्षित हूं और चिंता की कोई बात नहीं है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई