असम: गुवाहाटी में जुबिन गर्ग के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे गौतम अदाणी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2025

देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके बेटे जीत ने रविवार को असम के गुवाहाटी में दिवंगत गायक-संगीतकार जुबिन गर्ग के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अदाणी व उनके बेटे ने यहां काहिलीपाड़ा इलाके में गर्ग के घर पर लगभग आधा घंटा बिताया और उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग से मुलाकात की।

अदाणी, समूह के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात करीब नौ बजे यहां पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। अधिकारी ने बताया, “गौतम अदाणी और उनके बेटे जीत असम की महान हस्ती को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने आए थे। वे कुछ देर गरिमा के साथ बैठे और गायक के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया।” गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय निधन हो गया था।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची