By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2024
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असम सरकार ने मंगलवार को बराक घाटी में स्थित करीमगंज जिले का नाम बदलकर श्रीभूमि करने का फैसला किया है। शर्मा ने यहां पत्रकारवार्ता में बताया कि यह निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘100 साल से भी अधिक समय पहले कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने आधुनिक करीमगंज जिले को श्रीभूमि - मां लक्ष्मी की भूमि बताया था और आज असम मंत्रिमंडल ने हमारे लोगों की लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया है।’’ शर्मा ने कहा कि जिले का नाम बदलने की पहल यहां के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा।