असम के मंत्री अतुल बोरा को जान से मारने की धमकी मिली, सीआईडी को जांच का जिम्मा मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2023

असम के मंत्री अतुल बोरा को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के लिए कहा गया है।

पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कृषि एवं असम समझौता कार्यान्वयन मंत्री बोरा राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार की सहयोगी असम गण परिषद (अगप) के प्रमुख भी हैं।

डीजीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘फेसबुक पोस्ट पर माननीय मंत्री श्री अतुल बोरा को मिली धमकी के संदर्भ में असम सीआईडी को आपराधिक मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।’’

उनके घर में बम होने की कथित धमकी एक स्थानीय समाचार पोर्टल के फेसबुक पेज के टिप्पणी खंड में दी गई थी। प्रनाश सांधिल्य नामक व्यक्ति ने यह टिप्पणी करते हुए दावा किया कि वह उग्रवादी संगठन उल्फा का हिस्सा है।

पुलिस उसकी पहचान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। डीजीपी ने कहा, ‘‘निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ ऐसी कोई भी धमकी स्वीकार्य नहीं होगी क्योंकि यह लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालती है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई