अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 36 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2018

काबुल। काबुल। अफगानिस्तान में तीन दिनों के संघर्ष विराम के दौरान ईद मनाने के लिए एकत्र हुए तालिबान लड़ाकों को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है। पूर्वी नांगरहार प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक नजीबुल्ला कामवाल ने बताया कि शनिवार को हुए इस हमले मे 65 अन्य लोग घायल हुए हैं।

आत्मघाती हमलावर ने तीन दिन के संघर्ष विराम के दौरान ईद मनाने के लिए जमा हुए लड़ाकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया था। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ऐसे हमले अक्सर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट करता है। इस्लामिक स्टेट संघर्षविराम का हिस्सा नहीं है और अतीत में तालिबान के साथ उसका झगड़ा रहा है।

हमले के कुछ ही घंटों के अंदर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संघर्ष विराम को और नौ दिन तक आगे बढ़ाने की घोषणा की। तालिबान की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है कि वह संघर्षविराम को स्वीकार करेगा या नहीं। तीन दिन की ईद की छुट्टी और इतने ही दिन का सघर्षविराम रविवार को समाप्त हो रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar