अमेरिका के यूटा में रेतीला तूफान, 20 गाड़ियों के आपस में टकराने से कम से कम छह लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2021

कनोश (अमेरिका)। अमेरिका के यूटा में रेतीले तूफान के कारण 20 वाहनों के एक-दूसरे टकराने से रविवार दोपहर को कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। ‘उटाह हाईवे पैट्रोल’ ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि कनोश के निकट इंटरस्टेट 15 पर ये हादसे हुए, जिनमें छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर मिली है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 348 नए मामले, आठ और लोगों की मौत

उसने बताया कि रेतीले तूफान के कारण दृश्यता स्तर कम होने जाने की वजह से वाहन आपस में टकरा गए। इंटरस्टेट 15 रविवार देर रात आशिंक रूप से बंद रहा। दुर्घटनास्थल के आस-पास यातायात को परिवर्तित किया गया। कनोश सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में करीब 160 मील दूर स्थित है।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने केजरीवाल के घर के पास ‘शीशमहल- करप्शन का अड्डा’ का बोर्ड लगाया

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत