वाजपेयीजी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

By अनुराग गुप्ता | Aug 16, 2018

नयी दिल्ली। अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व आज किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है, शायद यही वजह है कि उनकी बिगड़ती हालत को देखकर देशभर में उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जा रही है। इसी बीच अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी अटलजी की तबियत का जायजा लेने पहुंचे हैं। क्योंकि, एम्स द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य बुलिटेन में अटल बिहारी वाजपेयीजी की तबियत बेहद नाजुक बताई गई थी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

मेडिकल बुलिटेन के सामने आने के बाद से एम्स के बाहर अटलजी के समर्थकों का हुजूम लग गया। यही, वजह है कि पिछले 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अटलजी का हाल जानने पहुंचे हैं। बता दें कि इससे पहले जेपी नड्डा, लालकृष्ण आडवाणी, अरविंद केजरीवाल, फारुख अब्दुल्ला, रामविलास पासवान, मनीष सिसोदिया, गुलाम नबी आजाद, अमर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गिरिराज सिंह जैसे तमाम दिग्गज एम्स पहुंचे।

राहुल गांधी ने इससे पहले सांक्षी विरासत बचाओ कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयीजी का उल्लेख करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11