पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराया गया

By नीरज कुमार दुबे | Jun 11, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज नियमित जाँच के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। वह एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं। भाजपा की ओर से आज एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है। बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

 

वाजपेयी 93 वर्ष के हैं और चलने फिरने तथा बोलने में असमर्थ हैं। फिलहाल यही बताया जा रहा है कि यह मात्र रूटीन चेकअप ही है और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें इसलिए बढ़ गयी थीं क्योंकि नियमित जाँच के लिए ज्यादातर डॉक्टर ही उनके घर आते थे लेकिन इस बार उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। इससे पहले वाजपेयी 2007, 2009 और 2010 में एम्स में भर्ती कराये गये थे। उल्लेखनीय है कि वाजयेपी 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण धीरे धीरे वह सार्वजनिक जीवन से अलग होते चले गए और कई वर्षों से अपने आवास तक ही सीमित हैं।

 

प्रमुख खबरें

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी

Weekly Tarot Predictions | 6 से 12 मई, 2024 के लिए साप्ताहिक टैरो भविष्यवाणियां, इस सप्ताह सभी राशियों के प्रेम जीवन के बारे में जानें

भारत ने की थी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश... खालिस्तानियों का जिक्र कर कनाडा जांच आयोग ने किया बेबुनियाद दावा