15 करोड़ भारतीय करते हैं टिकटॉक का इस्तेमाल, इस पर पाबंदी लगाई जाए: आठवले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने चीन को आर्थिक रूप से प्रभावित करने के लिये टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि 15 करोड़ भारतीय चीनी ऐप का इस्तेमाल करते हैं जिससे पड़ोसी देश को करोड़ों का मुनाफा होता है। चीनी सेना द्वारा लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान भारतीय सेना के 20 सैनिकों के शहीद हो जाने के बाद उनका यह बयान आया है। 

इसे भी पढ़ें: संकट की घड़ी में मददगार बनीं उर्वशी रौतेला, दान में दिए इनते करोड़ 

आठवले ने एक ट्वीट में कहा कि भारत में 15 करोड़ लोग टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से चीन को करोड़ों का मुनाफा होता है। आठवले ने ट्वीट किया कि भारत में चीनी वीडियो ऐप टिकटॉक पर पाबंदी लगाई जाए। भारत में 15 करोड़ लोग टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से चीन को करोड़ों का मुनाफा होता है। चीन को आर्थिक स्तर पर घेरने के लिये टिकटॉक का इस्तेमाल बंद करें। सभी भारतीयों से मेरा नम्र निवेदन है कि टिकटॉक का बहिष्कार करें। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित युवक ने Tik-Tok पर उड़ाया मास्क पहनने वालों का उपहास, वीडियो वायरल 

रामदास आठवले की यह टिप्पणी उनके उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में चीनी खाना परोसने वाले सभी रेस्तरां और होटल बंद किये जाने चाहिए और चीन में बने समान का बहिष्कार किया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar