एथलेटिक्स महासंघ ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए इन खिलाड़ियों को किया नामांकित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2019

नयी दिल्ली। पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने खेलरत्न पुरस्कार के लिये नामांकित किया है। इक्कीस बरस के नीरज को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें पिछले साल भी खेलरत्न के लिये नामांकित किया गया था लेकिन उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: स्वप्ना और मिश्रित रिले टीम ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीते

पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण और 88.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकार्ड के बाद एएफआई ने उन्हें फिर खेलरत्न के लिये नामांकित किया है। ट्रैक और फील्ड के पांच खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया है। इनमें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तेजिंदर पाल सिंह तूर (शाटपुट), अरपिंदर सिंह (त्रिकूद), मनजीत सिंह (800 मीटर), स्वप्ना बर्मन (हेप्टाथलन) और दुती चंद (100 और 200 मीटर में रजत) शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू

LG VK Saxena की चली कैंची, DCW में नियमों के खिलाफ हुई थी नियुक्ति, अब की छुट्टी

पहाड़ी मुसलमानों को ‘धमकी’ देने वाले भाजपा नेता को जेल होनी चाहिए: Mehbooba Mufti

मुहम्मद गोरी के समय की समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा को 25-30 साल तक सत्ता में रहना चाहिए: Uma Bharti