ऑयल इंडिया लिमिटेड के मुख्यालय पर साइबर हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2022

डिब्रूगढ़ (असम)| सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड का असम के डिब्रूगढ़ जिले के दुलियाजान में पंजीकृत मुख्यालय कथित तौर पर एक साइबर हमले का शिकार हुआ है, जिसके कारण कंपनी ने कार्यालय में अपने सभी कंप्यूटर और आईटी सिस्टम बंद कर दिए हैं।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऑयल के प्रवक्ता त्रिदेव हजारिका ने कहा कि सिस्टम सोमवार से बंद हैं और इस समस्या को हल करने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा, सोमवार को जब हमें पता चला कि तीन से चार कंप्यूटर एक वायरस की चपेट में आ गए, तो हमें अपने सभी कंप्यूटर सिस्टम को लैन कनेक्शन से हटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यालय के किसी भी कंप्यूटर में अब इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। हजारिका ने कहा, “आईटी विभाग नुकसान की सीमा का पता लगा रहा है।

ऑयल इंडिया लिमिटेड इस समस्या को हल करने पर काम कर रहा है। पहले भी कंपनी को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार यह गंभीर सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संकट है, जिसे हल करने में समय लगेगा।

प्रमुख खबरें

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Southern Brazil में बाढ़ से कम से कम 75 की मौत, 103 लोग लापता