एनआईए अधिकारी की हत्या मामले में आरोपी के घर की कुर्की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2016

बिजनौर। एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी मुनीर के घर की आज कुर्की की कार्यवाही की गई। पुलिस का दावा है कि शीघ्र मुनीर की गिरफ्तारी हो जायेगी। बिजनौर के जिला अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि पांच सीओ और कई थानों की पुलिस आज एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना के कत्ल के मुख्य आरोपी मुनीर के थाना स्योहारा के सहसपुर स्थित घर की कुर्की कर रही है।

 

एसपी के अनुसार पुलिस की आठ टीमें सहित एटीएस और एसटीएफ भी अभियुक्त की तलाश में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि 2-3 अप्रैल की रात सहसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। विदित हो कि अहमद सहसपुर के ही रहने वाले थे और दिल्ली से यहाँ एक शादी में शरीक होने आए थे। घटना वाली रात जब वह पत्नी और अपने दो बच्चों सहित स्योहारा से शादी में शरीक होकर कार से लौट रहे थे तभी उनके घर के पास ही पुलिया पर घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़-तोड़ गोलियां चला दीं थीं। तंजील अहमद को मुरादाबाद के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था जबकि उनकी पत्नी कर मौत दिल्ली में उपचार के दौरान हो गयी थी।

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध