United Kingdom में खालिस्तानी समूह का दुस्साहस, भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में प्रवेश से रोका

By अभिनय आकाश | Sep 30, 2023

ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर से दुस्साहस किया है। भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को ग्लासगो के एक गुरुद्वारे में जाने से रोका गया है। सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि दोराईस्वामी एक गुरुद्वारे में जाना चाहते थे लेकिन उनको गाड़ी का दरवाजा खोलने नहीं दिया गया। विवरण के अनुसार, दोरईस्वामी को कट्टरपंथी ब्रिटिश सिख कार्यकर्ताओं के एक समूह ने रोका, जिन्होंने उनसे कहा कि उनका स्वागत नहीं है। ये वही गुरुद्वारा है, जहां दोराईस्वामी खालिस्तान गतिविधियों को लेकर गुरुद्वारा समिति के साथ बैठक करने आए थे। 

इसे भी पढ़ें: Jaishankar ने कनाडा पर वाशिंगटन से ही दी वॉर्निंग, लोकतंत्र पर हमें ज्ञान न दें

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक खालिस्तान समर्थक सिख कार्यकर्ता ने कहा कि उनमें से कुछ को पता चला कि दोराईस्वामी ने अल्बर्ट ड्राइव पर ग्लासगो गुरुद्वारा की गुरुद्वारा समिति के साथ एक बैठक की योजना बनाई थी। कार्यकर्ता ने कहा कि कुछ लोग आये और उनसे कहा कि उनका स्वागत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि जो कुछ हुआ उससे गुरुद्वारा कमेटी बहुत खुश है. लेकिन ब्रिटेन के किसी भी गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम यूके-भारत की मिलीभगत से तंग आ चुके हैं। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से हालिया तनाव के कारण ब्रिटिश सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। अवतार सिंह खंडा और जगतार सिंह जोहल के साथ भी ऐसा ही है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Sri Lanka के बाद Bangladesh भी खड़ा हुआ भारत के साथ, बांग्लादेशी विदेश मंत्री बोले- हत्यारों की पनाहगाह बन चुका है कनाडा

खालिस्तान समर्थक गुरुद्वारे के बाहर भारतीय उच्चायोग दोराईस्वामी को घेरे नजर आए। उन्हें गुरुद्वारे में जाने से रोका जा रहा है। इसके बाद दोराईस्वामी एक कार में बैठकर वहां से चले गए। वीडियो में उनके जाने के बाद भी खालिस्तान समर्थक उन्हें दोबारा कभी वहां ना आने की हिदायत देते हुए नजर आए।  

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील