T20 world Cup 2024: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे

By Kusum | Jun 21, 2024

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 21 रन बनाकर एक विकेट लिया। इस एक विकेट के साथ उन्होंने लसिथ मलिंगा को भी पछाड़ दिया है। एक विकेट लेने के बाद स्टार्क टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 


शुरुआती ओवर में तंजीद हसन को फंसाने के बाद मिचेल स्टार्क अपने 95वें विश्व कप विकेट के सात सफेद गेंद क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार गेंदबाज बन गए। विकेट लेने के बाद स्टार्क ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। 


लसिथ मलिंगा ने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के मैच मिलाकर कुल 60 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 21.74 की शानदार औसत के सात कुल 94 विकेट चटकाए थे। लेकिन अब 52वें वर्ल्ड कप मैच में स्टार्क ने 95 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है। स्टार्क का औसत इस दौरान 21.11 का रहा। वह वनडे वर्ल्ड कप में 65 तो टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट चटका चुके हैं। 


वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज (वनडे और टी20)

मिचेल स्टार्क-95 (65 वनडे और 30 टी20)

लसिथ मलिंगा- 94 (56 और 38)

शाकिब अल हसन- 92 (43 और 49)

ट्रेंट बोल्ट- (53 और 34)

मुथैया मुरलीधरन- 79 (68 और 11)

 

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के पंजाब में खानाबदोश समुदाय की उपेक्षा, UNHCR की चिंता बढ़ी

ICC Men T20I Rankings: तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बरकरार

सूडान में युद्ध पीड़ितों के लिए यूएई का हाथ, 2 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य मदद का ऐलान

निर्वासित पूर्वी तुर्किस्तान सरकार ने मनाई 76वीं वर्षगांठ, चीन पर साधा निशाना