आस्ट्रेलियाई कप्तानों वाले तेवर नहीं हैं स्मिथ में: कैरी ओकीफे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

मेलबर्न। पूर्व स्पिनर कैरी ओकीफे का मानना है कि स्टीव स्मिथ में आस्ट्रेलिया की कप्तानी वाले तेवर नहीं है और भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कई मौकों पर उन्होंने तिल का ताड़ बनाया। आस्ट्रेलिया यह श्रृंखला 2-1 से हार गया और स्मिथ ने कई मौकों पर भावनाओं में बहने के लिये माफी भी मांगी। ओकीफे का मानना है कि स्मिथ ने पूरी ईमानदारी से कप्तानी की लेकिन वह इतने दबाव वाले काम के लिये काफी भावुक है। 

 

उन्होंने फाक्स स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, ''वह मोर्चे से अगुवाई करता है लेकिन हमारी टीम का कप्तान होने के लिये क्या उसके तेवर सही है। शायद नहीं क्योंकि वह बहुत भावुक है। मैदान पर कई बार उसने हर बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।’’ मुरली विजय के एक कैच लपकने का दावा करने पर स्मिथ को उन्हें गाली देते कैमरे ने कैद कर लिया। ओकीफे ने कहा, ''वह कैच साफ नहीं था। उस पर स्मिथ ने अपशब्द कहे। वह काफी भावुक हो जाता है।''

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील