ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद विरोधी विशेष मंत्रालय का किया गठन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2017

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू खुफिया सेवा, सीमा बल और राष्ट्रीय पुलिस सहित अपनी सुरक्षा एजेंसियों का संयोजन कर एक विशेष मंत्रालय का गठन किया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने यह जानकारी देते हुए आतंकवाद से निपटने के लिए इसे एक ‘‘ऐतिहासिक परिवर्तन’’ करार दिया।

 

गृह मामलों के इस नए मंत्रालय का संचालन आव्रजन मंत्री पीटर डटन द्वारा किया जाएगा। इस मंत्रालय का गठन ब्रिटेन के गृहमंत्रालय के तजर् पर किया गया है। कैनबरा में प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा, ‘‘मैं 40 वर्षों से ज्यादा समय में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा और घरेलू सुरक्षा प्रबंधों में सबसे अहम सुधारों और उनके निरीक्षण की घोषणा कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने खुफिया तंत्र एवं राष्ट्रीय सुरक्षा समुदाय के सर्वश्रेष्ठ तत्वों को अपना रहे हैं और उन्हें बेहतर बना रहे हैं। जैसे आतंकवादी अपने तरीके विकसित कर रहे हैं, वैसे ही हमें अपनी प्रतिक्रियाओं का विकास करना होगा।’’

 

प्रमुख खबरें

वहशी भीड़ का तांडव, हिंदू युवक की सरेआम लिंचिंग, अब 7 हुए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बड़ी सुरक्षा खामी उजागर, हाईड्रो प्रोजेक्ट के 29 कर्मचारियों के आतंकी लिंक

उनके लिए बीफ का केवल एक ही मतलब है, केरल CM ने महोत्सव में फिल्म प्रतिबंध को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

घरेलू फेशियल से पाएं पार्लर जैसा निखार, पैसे भी बचें और त्वचा भी दमके!