तीसरा एशेज टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की नजरें स्मिथ पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2019

मैनचेस्टर। तीसरे एशेज टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम को बुधवार से शुरू हो रहे चौथे मैच में स्टीव स्मिथ से चमत्कारिक प्रदर्शन की दुआ कर रही होगी। आस्ट्रेलियाई टीम तीसरा टेस्ट जीतने की राह पर थी लेकिन बेन स्टोक्स ने नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलाई। स्टोक्स की इस पारी से अब श्रृंखला 1.1 से बराबरी पर है। आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि उनकी टीम महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के बचपन की एक घटना से सबक लेगी। 

इसे भी पढ़ें: हेडिंग्ले में मिली हार के बाद ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे आस्ट्रेलियाई कोच लैंगर

उन्होंने कहा, ‘‘अली की बाइक बचपन में चोरी हो गई थी और उसने तभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज बनने की ठान ली।’’ कोच ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमारी एशेज चोरी हो गई है। उन्होंने टेस्ट मैच इस तरह जीता है, मानो हमसे वह चोरी हो गया । अब हमें उसी आग को महसूस करना है और पिछला मैच भुलाकर नये जोश के साथ खेलना है।’’

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद कप्तान पेन पर भड़के इयान चैपल, कही ये बड़ी बात

आस्ट्रेलिया टीम में कम से कम एक बदलाव करेगा। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है जो दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर का बाउंसर गले में लगने के बाद तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे। स्मिथ गेंद से छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलकर लौटे थे जिन्होंने पहले टेस्ट में 144 और 142 रन बनाये थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 92 रन की पारी खेली। लैंगर ने कहा ,‘‘चोट लगने के बाद हमेशा एक संशय बना रहता है । उसे अच्छी रणनीति के साथ उतरना होगा। वह इसमें माहिर है। उसके आत्मविश्वास में कहीं कोई कमी नहीं होगी ।’’

मार्नस लाबुशाने ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि उस्मान ख्वाजा को बाहर रहना होगा । तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर मिशेल स्टार्क के चुने जाने की उम्मीद है। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड फिर से स्मिथ और आर्चर की भिडंत देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘मैं मिडआन पर खड़ा रहूंगा लेकिन मुझे इंतजार रहेगा कि जोफ्रा को गेंद कब सौंपी जाती है।’’ इंग्लैंड टीम में बदलाव की संभावना नहीं है । शीर्षक्रम में जरूर फेरबदल हो सकता है क्योंकि हेडिंग्ले में पहली पारी में पूरी टीम 67 रन पर आउट हो गई थी। 

प्रमुख खबरें

Sunil Pal ने Sunil Grover की कॉमेडी को कहा अश्लील और वल्गर, The Great Indian Kapil Show के किरदार पर उठाए सवाल

चौथे चरण में भी मतदाताओं के बीच नहीं दिखा उत्साह, कई बड़े नेताओं की किस्मत EVM में कैद

महान बॉक्सर Mike Tyson एक बार फिर रिंग में रखेंगे कदम, यूट्यूबर से करेंगे मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स

पाकिस्तान अपने अधिकांश सार्वजनिक उद्यमों का निजीकरण करेगा : PM Shehbaz Sharif