रीढ़ का आपरेशन करवाएंगे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2019

सिडनी। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ रीढ़ की हड्डी का आपरेशन करवाएंगे और इस कारण 2019-20 के घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे। सीमित ओवरों की क्रिकेट के विशेषज्ञ बेहरनडोर्फ ने हाल में इंग्लैंड में 11 एकदिवसीय और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल थे। जून में विश्व कप के दौरान वह शानदार फार्म में थे और उन्होंने लार्ड्स में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 44 रन देकर पांच विकेट लिये थे जो उनके कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। वह पीठ में दर्द के कारण आस्ट्रेलिया लौट आये थे। यह दर्द उन्हें 2015 से परेशान कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: रोहित करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग पर पहुंचे, अश्विन ने भी मारी बाजी

विशेषज्ञों और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चिकित्सा दल से विचार विमर्श के बाद बेहरनडोर्फ ने न्यूजीलैंड जाकर अगले सप्ताह रीड की हड्डी के विशेषज्ञ रोवान स्कोटेन से आपरेशन करवाने का फैसला किया।  बेहरनडोर्फ ने कहा, ‘‘काफी विचार विमर्श के बाद हमने फैसला किया कि दर्द से निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका आपरेशन है। मैं आपरेशन को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कई गेंदबाजों से बात की जिन्होंने इस तरह का आपरेशन करवाया था और उन सभी का परिणाम को लेकर सकारात्मक रवैया था।’’

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला