आस्ट्रेलिया में अदाणी की परियोजना को चुनौती खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2016

मेलबर्न। खान क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी अदाणी की आस्ट्रेलिया में दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खान परियोजना ने एक और अड़चन को पार कर लिया है। एक शीर्ष अदालत ने आस्ट्रेलिया के एक पर्यावरण समूह की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें 21.7 अरब डालर की इस परियोजना को दी गई मंजूरी को चुनौती दी गई थी। आस्ट्रेलियन कन्जर्वेशन फांउडेशन (एसीएफ) ने संघीय अदालत में बहस के दौरान अपना पक्ष रखते हुये कहा कि पूर्व पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट परियोजना को मंजूरी देते समय इस बात पर विचार करने में असफल रहे हैं कि कोयला जलाने और जलवायु प्रदूषण इस ग्रेट बेरियर रीफ को बचाने के वैश्विक दायित्व के अनुकूल रहेगा।

 

अदाणी समूह ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि इसने एक बार फिर विज्ञान और तथ्यों पर आधारित संघीय पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया को सही साबित किया है। अदाणी की आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड गैलिली बेसिन स्थित कारमाइकल खान को विकसित करने की योजना है। समूह ने कहा है कि अब समय आ गया है कि जो मूल निवासी इन परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं वे आगे आयें और उनकी आवाज सुनी जानी चाहिये। केवल उन लोगों की नहीं जो कि शहर से बाहर के लोग हैं और योजना को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video

यूनुस साहब तो नोबेल प्राइज विनर हैं, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर बोले ममता के नेता- दूसरे मुल्क का मामला

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली का मैच बेंगलुरु में नहीं देख पाएंगे फैंस, जानें क्या है मुख्य कारण