Australian Open: कोरडा की कलाई में चोट, खाचानोव सेमीफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2023

मेलबर्न। सेबेस्टियन कोरडा की कलाई में चोट के कारण तीसरे सेट में कोर्ट छोड़ देने के बाद 18वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव ने आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। खाचानोव का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास या गैर वरीय जिरि लेहेका से होगा। वह उस समय 7 . 6, 6 . 3, 3 . 0 से आगे थे जब कोरडा को कोर्ट छोड़ना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: French cup football: विश्व कप स्टार एमबाप्पे के पांच गोल से पीएसजी की शानदार जीत

तीसरे दौर में अमेरिकी ओपन चैम्पियन और दो बार के आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता दानिल मेदवेदेव को हराने वाले कोरडा को दूसरे सेट में चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। विम्लबडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना ने फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको को 6 . 2, 6 . 4 से हराकर पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना जेसिका पेगुला या विक्टोरिया अजारेंका से होगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील