ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर ऑटो रिक्शा चालकों का चालान काटा जाएगा : Gurugram Traffic Police

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2024

हरियाणा के गुरुग्राम में पोशाक नहीं पहनने वाले और विशिष्ट पहचान (बैज) प्रदर्शित नहीं करने वाले ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज द्वारा सोमवार को जारी एक पत्र के अनुसार, आदेश का अनुपालन करने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों के वास्ते 20 मई की समय सीमा निर्धारित की गई है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘जिला गुरूग्राम के सभी ऑटो यूनियन के अध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि 20 मई तक सभी ऑटो रिक्शा चालक धूसर रंग की पोशाक पहनना शुरू कर दें, जिसमें बायीं ओर बैज लगा हो। इसके बाद, हरियाणा के परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार आदेश का पालन नहीं करने वाले ऑटो चालकों का मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत चालान काटा जाएगा।’’

डीसीपी विज ने कहा, ‘‘गुरुग्राम में ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड पहले से ही लागू है लेकिन कुछ ऑटो रिक्शा चालक अब भी इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। हमने अब उन्हें 20 मई तक का समय दिया है, जिसके बाद आदेश का पालन नहीं करने वाले ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज