‘फाल्कन-9’ रॉकेट में लीक का पता चलने के कारण ‘एक्सिओम-4 मिशन’ स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2025

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले ‘एक्सिओम-4 मिशन’ को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि इंजीनियरों ने ‘स्पेसएक्स’ के ‘फाल्कन-9’ रॉकेट में लीक की मरम्मत के लिए और समय मांगा है।

निजी अमेरिकी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर घोषणा की कि ‘पोस्ट-स्टेटिक बूस्टर’ की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव का पता चलने के बाद उसकी मरम्मत की आवश्यकता थी जिसके कारण ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के ‘फाल्कन-9’ के प्रक्षेपण को फिलहाल टाला जा रहा है।

स्पेसएक्स ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘‘पोस्ट स्टेटिक फायर बूस्टर’ के निरीक्षण के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन (एलओएक्स) के रिसाव का पता चलने के बाद मरम्मत के लिए ‘स्पेसएक्स’ की टीम को अतिरिक्त समय देने के लिए ‘एक्स-4’ कल होने वाले ‘फाल्कन 9’ के प्रक्षेपण से पीछे हट रहा है।’’ ‘स्पेसएक्स’ ने कहा, ‘‘मरम्मत का कार्य पूरा हो जाने पर हम एक बार फिर नए प्रक्षेपण की तिथि साझा करेंगे।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय